डेटा सेवाएँ

DATA on 11.04.2016

एकीकृत लाइसेंस के अंतर्गत आईएसपी प्राधिकार के लिए आवेदन

वर्तमान में श्रेणी 'ए', 'बी' और 'सी' के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) लाइसेंस सहित सभी लाइसेंस एकीकृत लाइसेंस के तहत जारी किए जा रहे हैं। एकीकृत लाइसेंस के लिए विस्तृत दिशानिर्देश पत्र संख्या 20-281/2010-एएस-I (वॉल्यूम VI) दिनांक 28.03.2016 (यहां क्लिक करें) के अनुसार उपलब्ध है। एकीकृत लाइसेंस के अंतर्गत आईएसपी प्राधिकार प्राप्त करने की इच्छुक आवेदक कंपनियां इन एकीकृत लाइसेंस दिशानिर्देशों का संदर्भ ले सकती हैं। तथापि आवेदक कंपनियां सरल (पंजीकरण और लाइसेंस के लिए सरलीकृत आवेदन) संचार पोर्टल (यहां क्लिक करें) फॉर्म में निम्न तालिका में दिए गए परिशिष्ट के साथ (यहां क्लिक करें) प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं:

 

क्र सं

अपेक्षित दस्तावेज

ब्यौरा

नमूना प्रति

1.

निर्धारित प्रारूप में दो आवेदन पत्र

(क) दो मूल आवेदन पत्र जमा करने होंगे

(ख) प्रत्येक पृष्ठ पर अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा स्याही से हस्ताक्षर किए जाएंगे

(ग) आवेदन पत्र के सभी पैरा भरे जाने हैं

(घ) सेवा क्षेत्र का नाम दिशा-निर्देशों के अनुसार भरा जाना है।

(ङ) आवेदन पत्र का प्रारूप और दिशानिर्देश (यहां क्लिक करें)

परिशिष्ट-I.पीडीएफ (2,309 केबी)

2.

आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) और मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) के साथ निगमन प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि

(क) एओए और एमओए की पूरी प्रति (सभी पृष्ठ) के साथ निगमन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है। प्रत्येक पृष्ठ को कंपनी सचिव/सांविधिक लेखा परीक्षक द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया जाना चाहिए।

(ख) एमओए के मुख्य उद्देश्य खंड में इंटरनेट सेवा का प्रावधान मौजूद होना चाहिए

परिशिष्ट-II.पीडीएफ (6,979 केबी)pdf icon

3

अप्रतिदेय प्रक्रिया शुल्क

(क) प्रक्रिया शुल्क अधिमानत: भारतकोष (https://bharatkosh.gov.in/) के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।

वैकल्पिक रूप से, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है- वेतन और लेखा अधिकारी मुख्यालय, दूरसंचार विभाग के नाम नई दिल्ली में देय।

(ख) श्रेणी 'ए' के लिए = 50,000 रुपये।

(ग) श्रेणी 'बी' के लिए = 15,000 रुपये प्रति सेवा क्षेत्र।

(घ) श्रेणी 'सी' के लिए = 10,000 रुपये प्रति सेवा क्षेत्र।

 

4

निदेशक मंडल के संकल्प द्वारा मूल मुख्तारनामा कि आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करने वाला अधिकृत व्यक्ति है

(क) 100 रुपये के गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के पक्ष में मुख्तारनामा। जिसे बोर्ड संकल्प के माध्यम से दिया जाना है। जिस व्यक्ति के पक्ष में यह दिया जा रहा है, उसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के लिए। उस पर कंपनी की मुहर होनी चाहिए। यह नोट्राइज़ होना चाहिए। इसमें प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर का नमूना होना चाहिए।

(ख) निदेशक मंडल द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित कंपनी लेटरहेड पर एक अलग बोर्ड संकल्प भी प्रस्तुत किया जाना है।

परिशिष्ट-III(764 केबी)pdf icon और परिशिष्ट-IV (333 केबी) pdf icon

5

कंपनी में प्रोमोटर्स /भागीदारों/शेयरधारकों का विवरण

आवेदन फॉर्म के पैरा 7(क) के अनुसार कंपनी के लेटरहेड पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। 100% इक्विटी का पूरा ब्रेक अप प्रस्तुत किया जाना है। यदि किसी अन्य कंपनी की आवेदक कंपनी में कुछ शेयरधारिता है, तो उस कंपनी की शेयरधारिता का पूर्ण ब्रेकअप भी दिया जाए। सभी पृष्ठों पर स्याही से हस्ताक्षर किए जाएं।

परिशिष्ट-V (312 केबी)pdf icon

6

कुल इक्विटी विवरण प्रमाण पत्र 

आवेदन पत्र के पैरा 7 (ख) के अनुसार प्रस्तुत किया जाना है। भारतीय और विदेशी इक्विटी ब्रेक अप दिया जाना है। कंपनी सचिव/सांविधिक लेखापरीक्षक द्वारा प्रमाणित और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। सभी पृष्ठों पर स्याही से हस्ताक्षर किए जाएं।

परिशिष्ट-VI (256 केबी) pdf icon

7

विदेशी इक्विटी के लिए भारत सरकार के अनुमोदन की प्रमाणित प्रति (एफडीआई> 49% होने पर ही लागू)

यदि कंपनी के पास 49% से अधिक विदेशी इक्विटी है, तो कंपनी सचिव/सांविधिक लेखा परीक्षक द्वारा विधिवत प्रमाणित और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित अनुमोदन प्रस्तुत किया जाना चाहिए। सभी पृष्ठों पर स्याही से हस्ताक्षर किए जाएं।

परिशिष्ट-VII (2.13 एमबी) pdf icon

8

सीए के नमूना हस्ताक्षर के साथ सांविधिक लेखा परीक्षक की नियुक्ति के संबंध में बोर्ड का संकल्प

यदि निगमन का प्रमाण पत्र, एमओए, एओए और इक्विटी प्रमाण पत्र सांविधिक लेखा परीक्षक (सीए) द्वारा प्रमाणित हैं, तो सीए के नमूना हस्ताक्षर के साथ सांविधिक लेखा परीक्षक की नियुक्ति के लिए कंपनी के लेटर हेड पर एक बोर्ड प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना है। अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना है।

परिशिष्ट-VIII (348 केबी)pdf icon

9

 आवेदन पत्र में पंजीकृत कार्यालय का पता वही होना चाहिए जो निगमन प्रमाणपत्र में उल्लिखित है। यदि पंजीकृत कार्यालय बदल गया है, तो जीएआर और चालान प्रति (कंपनी सचिव / सांविधिक लेखा परीक्षक द्वारा प्रमाणित) के साथ फॉर्म आइएनसी -22 / फॉर्म 18 की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत की जानी है।

परिशिष्ट-IX (1.13 एमबी)pdf icon

 

सौंपे गए कार्य:

  • पीएम वाणी

  • अदालती आदेशों के अंतर्गत इंटरनेट सेवा लाइसेंसधारियों को सूचनाएं/निर्देशों को ब्लॉक करना

  • आवेदन कैसे करें

  • इंटरनेट सेवाएं

  • वीसैट और उपग्रह संचार

  • आपदा प्रबंधन

  • टेलीफोनी के बिना इंटरनेट

  • टेलीफोनी के साथ इंटरनेट