बजट, प्रशिक्षण वित्त एवं सार्वजनिक उद्यम तथा वित्त

  • बजट, प्रशिक्षण वित्त एवं सार्वजनिक उद्यम तथा वित्त - (बी एंड पीईएफ) प्रभाग का कार्य आवंटन:

     

    1. डीओटी के पीएसयू और विनिवेशित पीएसयू नामतः एचटीएल और टीसीएल से संबंधित वित्तीय मुद्दों पर सलाह देना।

    2. वित्त, बिलिंग, दूरसंचार राजस्व से संबंधित सभी वित्तीय मामले।

    3. डीओटी के पीएसयू के संबंध में टेलीफोन राजस्व से संबंधित लेखापरीक्षा पैरा।

    4. दूरसंचार राजस्व से संबंधित मध्यस्थता मामले।

    5. संपूर्ण दूरसंचार विभाग का बजट तैयार करना।

    6. योजना से गैर-योजना में पुनर्विनियोजन, समर्पण आदि।

    7. अनुदान मांग तैयार करना।

    8. सी-डॉट को निधि जारी करना।

    9. दूरसंचार क्षेत्र के वार्षिक योजना प्रस्ताव की मंजूरी की प्रक्रिया करना।

    10. दूरसंचार क्षेत्र के पंचवर्षीय योजना प्रस्तावों के अनुमोदन की प्रक्रिया करना।

    11. पंचवर्षीय योजना के मध्यावधि मूल्यांकन की प्रक्रिया करना।

    12. दूरसंचार वित्त निगम।