राष्ट्रीय प्रचालन नियंत्रण केंद्र -एनओसीसी

  • राष्ट्रीय प्रचालन नियंत्रण केंद्र (एनओसीसी) प्रभाग का कार्य आवंटन:

    (i) भारतीय और विदेशी उपग्रहों पर भारत में सभी सैटेलाइट आधारित सेवाओं जैसे वीसैट एप्लिकेशन, प्रसारण, डीटीएच, आईएसपी आदि का ऑनलाइन प्रचालनगत नियंत्रण, समन्वय और निगरानी करना।

    (ii) ट्रांसपोंडर/सैटेलाइट में खराबी आ जाने की स्थिति में आकस्मिकता संचालन को संभालना।

    (iii) आरएफ अंतरावरोधन सोल्युशन प्रदान करना और अंतरावरोधन समस्या(यों) के समाधान के लिए विभिन्न सैटेलाइट प्रशासनों के साथ समन्वय करना।

    (iv) प्रचालन में उपयोग किए जाने की अनुमति देने से पहले नवीनतम आईटीयू/टीईसी मानकों के अनुरूप सभी ग्राउंड सेगमेंट सैटेलाइट अर्थ स्टेशन एंटेना का अनिवार्य निष्पादन सत्यापन करना।

    (v) आईएसपी सैटेलाइट गेटवे का परीक्षण और इन गेटवे से होने वाले प्रसारण की निगरानी करना।

    (vi) टीवी प्रसारकों और डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाताओं के टेलीपोर्ट्स का परीक्षण करना और मंजूरी देना।

    (vii) लाइव गैदरिंग के लिए उपयोग की जाने वाली डिजिटल न्यूज गैदरिंग (डीएसएनजी) वैन का परीक्षण करना और मंजूरी देना।

    (viii) प्रचालन के लिए स्वीकार करने से पहले सैटेलाइट ट्रांसपोंडर का परीक्षण करना।

    (ix) प्रसारण/डीटीएच/डीएसएनजी और आईएलडी सेवाओं के लिए सभी इनसैट उपयोगकर्ताओं और विदेशी सैटेलाइट उपयोगकर्ताओं के लिए फ्रीक्वेंसी आवंटन और वाहक योजना अनुमोदन को चिन्हित करना।

    (x) दूरसंचार विभाग के लाइसेंसिंग सेल द्वारा मांगे जाने पर लाइसेंस शर्तों का सत्यापन/कार्यान्वयन करना।